चंद्रवंशी यादव समाज ने कुलदेवता श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया, निकाली भव्य शोभायात्रा

:: संतों और झांकियों ने बढ़ाया शोभायात्रा का गौरव ::
इंदौर । चंद्रवंशी यादव समाज इंदौर के तत्वावधान में कुलदेवता भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव शनिवार को पूरी धूमधाम से मनाया गया। जगजीवनराम नगर स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर से भगवान के रथ एवं पालकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें अनेक राजनेताओं, साधु-संतों और समाज के गणमान्य बंधुओं ने भाग लिया।
शोभायात्रा में विशेष रूप से महामंडलेश्वर दादू महाराज, महामंडलेश्वर नितिन महाराज और बाल संत ऋषभदास महाराज सहित अनेक संत बग्घियों में विराजमान होकर शामिल हुए। भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र पर आधारित रंग-बिरंगी झांकियाँ भी भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं। ढोल-नगाड़ों और बैंडबाजों की मंगल ध्वनि के बीच भक्तिगीतों और नृत्य दलों की प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
:: परंपरागत वेशभूषा में शामिल हुए सैकड़ों परिवार ::
पूरे यात्रा मार्ग को रंग-बिरंगी झालरों और पुष्पमालाओं से सजाया गया था। सैकड़ों परिवारों ने अपनी परंपरागत वेशभूषा में आकर इस शोभायात्रा में भागीदारी की। रास्ते में विभिन्न समाजों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया। यह जुलूस पाटनीपुरा, नंदानगर और परदेशीपुरा होते हुए राधा-कृष्ण मंदिर पहुँचा, जहाँ महाआरती और फलाहारी प्रसाद वितरण के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ।
इस अवसर पर विधायक महेंद्र हार्डिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर और नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।