गुजरात, दिल्ली की टीमें कर रही है कार्यवाही, भोपाल पुलिस हस्ताक्षर अभियान चला कर खिचंवा रही फोटो-त्रिपाठी
माफियाओ की आरामगाह बनता जा रहा है एमपी
युवाओ को ड्रग्स के दलदल में डालना चाहती है भाजपा
भोपाल । प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय (प्रदेश कांग्रेस भवन) के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओ ने भाजपा सरकार का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध लगातार बढ़ते ड्रग्स के मामलों और प्रदेश सरकार की चुप्पी को लेकर किया गया। पार्टी नेताओ का आरोप है की भोपाल शहर में कमिश्नर प्रणाली हैं और भारी पुलिस व्यवस्था के बाद भी नशे का कारोबार राजधानी में तेजी से फल-फूल रहा है। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश में नशे का कारोबार बेलगाम होता जा रहा है। राजधानी भोपाल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पहले बगरोदा क्षेत्र में संचालित ड्रग फैक्ट्री का गुजरात एटीएस द्वारा भांडाफोड़ किया गया था, जबकि प्रदेश की पुलिस और खुफिया तंत्र पूरी तरह नाकाम साबित हुआ। और अब एक बार फिर भोपाल में डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) द्वारा भारी मात्रा में ड्रग्स की खेप पकड़ी गई है, जो यह दर्शाता है, कि प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन नशे के कारोबार पर कोई अंकुश नहीं लगा पा रहे। उन्होनें आगे कहा की इतना ही नहीं, यासिन मछली ड्रग्स कांड में भी प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। इस पूरे प्रकरण में नशे के बड़े नेटवर्क और प्रभावशाली लोगों के नाम सामने आए, लेकिन सरकार द्वारा उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है। त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के संरक्षण के बिना प्रदेश में इतने व्यापपक स्तर पर ड्रग्स कारोबार करना संभव ही नहीं है। राजधानी में लगातार ड्रग्स पकड़ाए जाने और यासीन जैसे मामलों से यह साफ हो गया है, कि सरकार का तंत्र माफियाओं के सामने पंगु और मौन है। उनका आरोप है कि भाजपा सरकार की नाकामी ने प्रदेश के युवाओं को नशे की जाल में धकेल दिया है। राजधानी भोपाल ही ड्रग्स का गढ़ बन चुकी है, और यासीन कनेक्शन जैसे मामले सामने आ रहे हैं, तो पूरे प्रदेश की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की विफलता पर जमकर नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार का पुतला जलाया। प्रदर्शन के दौरान विरेंद्र मिश्रा,राहुल राज,आकाश चौहान,अक्षय तोमर ,रवि परमार ,सौहन मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- कांग्रेस नेताओ ने की ड्रग्स मामलो के लिये स्पेशल सेल बनाने की मांग
कॉग्रेस नेताओ ने मांग की है कि मध्यप्रदेश में एक विशेष सेल का गठन किया जाए, जिसमें ड्रग्स से संबंधित किसी भी सूचना पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही हो। और शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्णतः गोपनीय रखी जाए। ड्रग्स बेचने वालों, खरीदने वालों और तस्करों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कठोर कार्यवाही की जाए। जिन नेताओं और प्रभावशाली लोगों का संबंध ड्रग्स माफियाओं से है, उनकी संपत्तियों की जांच की जाए और अवैध संपत्ति जब्त की जाए। ड्रग्स माफियाओ से नजदीकी रखने वाले भाजपा नेताओं की संप्पति की जाँच की जाए।