इन्दौर नगर निगम में सफाई कर्मचारी गोगानवमी के दूसरे दिन अवकाश पर रहें जिसके चलते दाउदी बोहरा समाज के समाजजनों द्वारा सैफीनगर, माणिकबाग रोड सहित आसपास क्षेत्र में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। समाज के मीडिया प्रभारी मजहर हुसैन सेठजीवाला व बुरहानुद्दीन शकरूवाला ने बताया कि सैफीनगर क्षेत्र में सुबह सादिक खान, शेख खुजेमा पेटीवाला, यूनुस सलीम आदि ने झाडू लगाकर कचरा डस्टबिन में एकत्रित किया।