दाउदी बोहरा समाजजनों ने चलाया सफाई अभियान

इन्दौर नगर निगम में सफाई कर्मचारी गोगानवमी के दूसरे दिन अवकाश पर रहें जिसके चलते दाउदी बोहरा समाज के समाजजनों द्वारा सैफीनगर, माणिकबाग रोड सहित आसपास क्षेत्र में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। समाज के मीडिया प्रभारी मजहर हुसैन सेठजीवाला व बुरहानुद्दीन शकरूवाला ने बताया कि सैफीनगर क्षेत्र में सुबह सादिक खान, शेख खुजेमा पेटीवाला, यूनुस सलीम आदि ने झाडू लगाकर कचरा डस्टबिन में एकत्रित किया।