लापता अर्चना तिवारी मामले में ग्वालियर के भंवरपुरा थाने का आरक्षक हिरासत में

अर्चना के बरामद होने की खबरें वायरल

पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग-रेल एसपी भोपाल

ग्वालियर के भंवरपुरा थाने का आरक्षक हिरासत में

मामले का जल्द किया जायेगा खुलासा-एएसपी ग्वालियर
भोपाल/ग्वालियर । मध्यप्रदेश में बहुचर्चित अर्चना तिवारी मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे है। जानकारी के अनुसार जीआरपी पुलिस ने ग्वालियर के भंवरपुरा थाने में पदस्थ आरक्षक राम सिंह तोमर को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार इंदौर से कटनी जाते समय करीब 15 दिन पहले भोपाल से लापता हुई अर्चना तिवारी के मामले में ग्वालियर के भंवरपुरा थाने में पदस्थ आरक्षक राम सिंह तोमर का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है, कि अर्चना के ट्रेन से लापता होने से पहले से ही आरक्षक उसके लगातार संपर्क में था। यही नहीं आरक्षक राम तोमर ने ही अर्चना का इंदौर से ग्वालियर का ट्रेन टिकट भी कराया था। पुलिस के हाथ लगे इस अहम सुराग से मामले ने चौकानें वाला मोड़ ले लिया है। जांच में सामने आया है कि बीते 6 महीनों से अर्चना और राम तोमर के बीच लगातार लंबी फोन कॉल्स हो रही थीं। इन्हीं कॉल डिटेल्स के आधार पर जीआरपी पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए पकड़ा है। राम तोमर को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, फिलहाल अर्चना कहां है, पुलिस ये बताने से बच रही है। सूत्रो के मुताबिक ग्वालियर पुलिस हिरासत से लिये गये आरक्षक राम तोमर से से झाँसी रोड थाने में देर रात से ही लगातार पूछताछ कर रही है। सूत्र बताते है की अर्चना तिवारी केस में संदिग्ध आरक्षक राम सिंह तोमर ने बयान देते हुए कहा है, कि वह अर्चना से कभी आमने-सामने नहीं मिला। तोमर का दावा है, कि उसने सिर्फ अपने दोस्त विक्रम राजावत के जरिए अर्चना से मोबाइल पर बातचीत की थी, और उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। राम तोमर ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि उसने सिर्फ अर्चना का टिकट कराया था, लेकिन उसे यह नहीं पता कि वह कहां है।मैं अर्चना से कभी नहीं मिला। मेरी उससे केवल मोबाइल पर बात हुई है। मुझे फंसाया जा रहा है, मैं बेगुनाह हूँ। मामले में लाल कृष्णचांदनी, एएसपी, ग्वालियर का कहना है कि जीआरपी पुलिस लगातार जांच कर रही है। संदिग्ध आरक्षक से पूछताछ जारी है। बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं अर्चना तिवारी के परिवार के एक नजदीकी व्यक्ति का दावा है कि उसकी अर्चना से बात हुई है, और वह सकुशल है। और वह उसे लेने ग्वालियर जा रहे है। वहीं सोशल मीडिया पर अर्चना के बरामद होने की खबरो की फिलहाल पुलिस अधिकारियो ने पृष्टि नहीं की है। अर्चना तिवारी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर में चल रही खबरों को लेकर भोपााल रेल एसपी राहुल लोढ़ा का कहना है की अब तक अर्चना तिवारी के मिलने की खबरें सिर्फ अफवाह हैं। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हालांकि कुछ महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ जरूर लगे हैं, और जल्द ही अर्चना को बरामद करने में सफलता मिलेगी। फिलहाल अर्चना तिवारी का सुराग मिलने की खबरों को रेलवे पुलिस ने नकार दिया है। लेकिन एसपी का दावा है कि बहुत जल्द इस केस की गुत्थी सुलझ जाएगी और अर्चना को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा