इन्दौर | नशे की सौदागर एक महिला को लगातार ढूंढ रही क्राइम ब्रांच की टीम ने आखिरकार कल मुखबिर सूचना पर उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। विगत कई दिनों से टीम उसकी तलाश कर रही थी और वह लगातार अपने ठिकाने बदल रही थी। आखिरकार टीम ने इस नशे का कारोबार करने वाली महिला को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली। नशा बेचने वाली इस महिला का आपराधिक रिकॉर्ड भी है वहीं इसका पति भी इसी धंधे में लिप्त है तथा इसके भाई बंसल हत्या कांड में आरोपी हैं।मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है और जब पुलिस टीम इसे गिरफ्तार करने पहुंची तो कार्रवाई के दौरान इसके परिजनों ने विरोध करते पुलिस से झड़प की जिसके चलते थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। द्वारकापुरी थाना पुलिस के अनुसार आरोपी महिला का नाम सीमा नाथ, पति महेश टोपी है। वह पुलिस की नजर में काफी समय से होकर लगातार अपने ठिकाने बदल रही थी। मुखबिर सूचना पर द्वारकापुरी में स्थित उसकी झोपड़ी में ही छापामार उसे टीम ने गिरफ्तार किया और तलाशी में उसकी झोपड़ी से 500 ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर तथा करीब 48 लाख से ज्यादा रूपये बरामद किए ये रूपये घर में लोहे की कोठियों में 500 और 100 रुपए के नोटों की गड्डियों के रूप में कपड़ों के बीच छिपाकर रखा गया था। पुलिस के अनुसार नशे का कारोबार करने वाली इस महिला का पति महेश टोपी भी नशे के धंधे में लिप्त है। सीमा नाथ ने महेश टोपी से प्रेम विवाह किया था। वहीं सीमा नाथ के भाई चेतन नाथ और अर्जुन नाथ, सिरपुर इलाके में हुए चर्चित अतुल बंसल हत्याकांड में शामिल रहे हैं।