पीओके वापस लेना हर भारतीय की ख्वाहिश, उसे वापस लेकर हमारा उद्देश्य पूरा होगा

-उमा भारती ने कहा- सेना पर सवाल उठाने वालों को राष्ट्रीय गौरव की समझ नहीं
नई दिल्ली । बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर को वापस लेना हर भारतीय की ख्वाहिश है और जब यह हो जाएगा, तो हमारा उद्देश्य पूरा हो जाएगा। हाल ही में उन्होंने दिए एक साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को प्रायोजित करने से उसका पतन होगा। ऑपरेशन सिंदूर और कुछ लोगों द्वारा सवाल उठाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उमा भारती ने कहा कि वह ऐसी टिप्पणियों का जवाब नहीं देना चाहतीं। उन्होंने कहा कि जो लोग सवाल उठाते हैं, वे देश को बदनाम करते हैं, राष्ट्रीय गौरव की समझ नहीं रखते और राजनीति में रहने के लायक नहीं हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उमा भारती ने कहा कि हमारा अंतिम लक्ष्य पीओके को अपने कब्जे में लेना है। पीओके वापस लेते ही हमारा उद्देश्य पूरा हो जाएगा…मैं उन लोगों को जवाब नहीं देना चाहती जो भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता पर सवाल उठा रहे हैं। वे भारतीय सशस्त्र बलों का सम्मान करना नहीं जानते, और वे राजनीति करने के भी काबिल नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि भारत लगातार पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से लड़ता रहा है और उसे जड़ से उखाड़ फेंकेगा। उन्होंने कहा कि और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के इस पूरे मुद्दे का समाधान प्राकृतिक न्याय है। जब पाकिस्तान आतंकवाद के कारण तबाह हो जाएगा, तब उसकी अक्ल ठिकाने आएगी। उमा ने 1994 में संसद द्वारा पारित उस सर्वसम्मत प्रस्ताव का भी ज़िक्र किया, जिसमें घोषणा की गई थी कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।
बता दें भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सैन्य जवाब में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाया और 100 से ज़्यादा आतंकवादियों का सफाया किया था। भारत ने बाद में पाकिस्तान के आक्रमण को विफल किया और उसके हवाई ठिकानों पर बमबारी की। भारत ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है और पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस का करारा जवाब दिया जाएगा।