अग्रसेन यूथ क्लब के आमंत्रण पर 14 सित. को युग कवि डॉ. कुमार विश्वास सहित अनेक कवि इंदौर आएंगे –

:: अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में अभय प्रशाल पर ‘कोई दीवना कहता है…’ का आयोजन ; अन्य कार्यक्रम भी ::
इंदौर । अग्रसेन यूथ क्लब द्वारा महाराजा अग्रसेन के 5149 वें जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में इस वर्ष अनेक दिलचस्प, प्रेरक और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 7 सितम्बर से 22 सितम्बर तक आयोजित कार्यक्रमों में सबसे ज्यादा आकर्षक कार्यक्रम रविवार, 14 सितम्बर को रेसकोर्स रोड स्थित अभय प्रशाल में युग कवि डॉ. कुमार विश्वास की विशिष्ट मौजूदगी में ‘कोई दीवना कहता है…’ होगा।
कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक गोविंद सिंघल, संजय बांकड़ा, प्रयोग गर्ग एवं राहुल गोयल बंटी तथा यूथ क्लब के अध्यक्ष अंकित गोयल फार्मा एवं सचिव हितेश गोयल ने बताया कि इस अवसर पर डॉ. कुमार विश्वास के साथ प्रख्यात कवि शशिकांत यादव, दिनेश बावरा, साक्षी तिवारी एवं गौरव साक्षी सहित अनेक लोकप्रिय कवि अपनी इंद्रधनुषीय रचनाओं से आमंत्रित समाजबंधुओं एवं काव्य प्रेमियों का मनोमंथन करेंगे।
महोत्सव के अन्य कार्यक्रमों में यूथ क्लब द्वारा सोमवार, 8 सितम्बर को गौतमपुरा जूनी इंदौर स्थित छात्रावास भवन में बच्चों की सेवा, 9 सितम्बर को देवगुराड़िया स्थित वृद्धाश्रम एवं कालानी नगर स्थित उन्मुक्त आनंद मानव सेवा केन्द्र पर सेवा कार्य, 10 सितम्बर को महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ, 16 सितम्बर को प्रकाश नगर स्थित हेलन केलर अंधशाला, 17 सितम्बर को अहिल्या माता गौशाला पर गौसेवा, 18 सितम्बर को विद्याधाम आश्रम पर गौसेवा तथा 22 सितम्बर को अग्रसेन जयंती के मुख्य महापर्व पर सुबह 8 बजे अग्रवाल नगर स्थित अग्रसेन उद्यान पर प्रतिमा पूजन और सुबह 9 से 10 बजे तक अग्रसेन चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कवि सम्मेलन के संयोजक अतुल अग्रवाल, संदीप गोयल आटो, राजीव बांकड़ा एवं दिनेश बंसल जूनी इंदौर ने बताया कि 14 सितम्बर के अभय प्रशाल में होने वाले कार्यक्रम में प्रवेश की व्यवस्था आमंत्रण पत्र के आधार पर रहेगी।