AI पर केंद्रित स्टेट प्रेस क्लब, मप्र की स्मारिका का विमोचन

इन्दौर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर केंद्रित स्टेट प्रेस क्लब, मप्र की स्मारिका का विमोचन किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला,विधायक गोलू शुक्ला,शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, भाजपा मप्र के सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन ‘टीनू’, पूर्व जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा भी मौजूद थे। प्रारम्भ में स्टेट प्रेस क्लब,मप्र के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल और भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के संयोजक सुदेश तिवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत किया। सचिव आकाश चौकसे और कोषाध्यक्ष सोनाली यादव ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव से मप्र में पत्रकार बीमा योजना की राशि में बढ़ोतरी, पत्रकार सुरक्षा कानून, अधिमान्यता – पत्रकार कल्याण समिति के जल्द गठन की मांग रखी गईं।