​​​इंदौर को नंबर 1 बनाने का लक्ष्य : नए कलेक्टर शिवम वर्मा बोले – जनता के साथ मिलकर करेंगे काम

:: ​सरकार की प्राथमिकताओं पर फोकस, मेट्रो और बायपास प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने की चुनौती ::
इंदौर । ​इंदौर में प्रशासनिक फेरबदल के बाद, शिवम वर्मा ने शहर के नए कलेक्टर के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने निवर्तमान कलेक्टर आशीष सिंह से पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी प्राथमिकताओं और भविष्य की योजनाओं के बारे में मीडिया से बात की।
:: ​मुख्यमंत्री की प्राथमिकताएँ सर्वोच्च ::
नए कलेक्टर ने कार्यभार संभालने के तुरंत बाद कहा कि उनका मुख्य ध्यान मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं पर रहेगा। वर्मा ने कहा, जो मध्य प्रदेश शासन और माननीय मुख्यमंत्री जी की जो प्राथमिकताएं हैं, वो हमारी प्रायोरिटी रहेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका प्रयास होगा कि इन प्राथमिकताओं को समय पर और प्रभावी ढंग से पूरा किया जाए ताकि हर योजना का लाभ सही व्यक्ति तक पहुँच सके।
​:: बड़े प्रोजेक्ट्स पर विशेष ध्यान ::
शिवम वर्मा ने शहर के बड़े और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर खास जोर दिया। उन्होंने कहा कि मेट्रो रेल परियोजना, वेस्टर्न बायपास और ईस्टर्न बायपास जैसे सभी बड़े प्रोजेक्ट्स को तय समय-सीमा के भीतर पूरा करना उनकी प्राथमिकता है। उनका मानना है कि इन परियोजनाओं का समय पर पूरा होना शहर के विकास के लिए बेहद जरूरी है।
:: ​ट्रैफिक समस्या का समाधान भी एजेंडे में ::
जब उनसे इंदौर की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक, ट्रैफिक के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि इस पर पहले से ही एक योजना बनी हुई है और उस पर काम चल रहा है, जिसे वे और भी आगे बढ़ाएंगे।
:: ​जनता के साथ मिलकर होगा काम ::
उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि इंदौर हर क्षेत्र और हर योजना में नंबर वन बने। इसके लिए उन्होंने जनता के साथ मिलकर काम करने की बात कही। उन्होंने कहा, हम सभी जो हमारे सम्मानित शहरवासी, जिलावासी हैं, उनकी सब समस्याओं का समाधान करें। इसी उद्देश्य के साथ हम लोग आज से काम प्रारंभ करेंगे।
​शिवम वर्मा ने अपने कार्यकाल की शुरुआत बाबा महाकाल और खजराना गणपति जी का आशीर्वाद लेकर की, जो इस नई जिम्मेदारी को पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ निभाने की उनकी इच्छा को दर्शाता है।