जत्रा 10 अक्टूबर से, कार्यालय शुरू

इन्दौर | स्थानीय गांधी हॉल परिसर स्थित पोद्दार प्लाजा में आगामी 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक मराठी सोशल ग्रुप ट्रस्ट का सालाना आयोजन जत्रा मेगा ट्रेड फेयर एवं मराठी फूड फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का यह सिल्वर जुबली वर्ष है। संस्था के सुधीर दांडेकर और राजेश शाह ने बताया कि इन्दौर में प्रतिवर्ष आयोजित मेगा ट्रेड फेयर एवं मराठी फूड फेस्टिवल जत्रा इस साल अपने 25वें संस्करण के रूप में 10 अक्टूबर से आयोजित होगा। जत्रा के इस आयोजन की तैयारियों हेतु कार्यालय का शुभारंभ वेद मंत्रों के बीच सभी सदस्यों ने परिवार सहित किया। यह कार्यालय स्टॉल बुकिंग के लिए खोला गया है, जिसमें फूड जोन, हैंडीक्रॉफ्ट जोन और ट्रेड जोन की बुकिंग की जाएगी। तृप्ति महाजन और सुमेधा बावकर ने बताया, इस साल भी मराठी व्यंजनों के करीब 45 से 50 फूड स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि फूड स्टॉल केवल गृहिणियों को ही दिए जाते हैं, ताकि उनमें व्यावसायिक आत्मविश्वास का विकास हो सके।