प्रदेश में इंजीनियर्स रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट होगा स्थापित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

:: अभियंता दिवस पर डॉ. यादव ने किया राज्य-स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित, दो डिजिटल प्लेटफॉर्म का लोकार्पण ::
भोपाल/इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि मध्य प्रदेश में इंजीनियर्स रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट स्थापित किया जाएगा। इसका उद्देश्य अभियंताओं को नवीन तकनीक और कार्यपद्धति का प्रशिक्षण देकर उनकी कार्यक्षमता में वृद्धि करना है। मुख्यमंत्री ने यह बात अभियंता दिवस पर कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
:: भारत के इंजीनियर्स ने हर चुनौती में उत्कृष्टता सिद्ध की ::
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारत रत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि विश्वेश्वरैया ने तकनीक को विकास और जनकल्याण का सशक्त माध्यम बनाया। उन्होंने कहा कि आज की आवश्यकता लोक निर्माण से लोक कल्याण की भावना के साथ समाज को गुणवत्तापूर्ण और टिकाऊ सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि देश के अभियंताओं ने चिनाब ब्रिज जैसे निर्माण कर हर चुनौती में अपनी उत्कृष्टता सिद्ध की है। उन्होंने अभियंताओं की तुलना हनुमान जी से करते हुए कहा कि वे कठिन से कठिन कार्य को सरल बनाने की क्षमता रखते हैं।
:: दो डिजिटल प्लेटफॉर्म का लोकार्पण और पुरस्कार वितरण ::
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लोक निर्माण विभाग के दो महत्वपूर्ण डिजिटल प्लेटफॉर्म, लोक निर्माण सर्वेक्षण ऐप और लोक परियोजना प्रबंधन प्रणाली, का शुभारंभ किया। उन्होंने विभाग की उपलब्धियों पर केंद्रित एक न्यूज़ लेटर का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट और गुणवत्तापूर्ण कार्यों के लिए कई अभियंताओं और संविदाकारों को सम्मानित किया गया। मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया पुरस्कार से सम्मानित होने वालों में सुनील कौरव, प्रीति यादव, प्रमेश कोरी, संजीव कालरा, भुवना जोशी, राजीव श्रीवास्तव, दीपक शर्मा और विक्रम सोनी शामिल हैं। इसके अलावा, विश्वकर्मा पुरस्कार मेसर्स एनसीसी लिमिटेड, मेसर्स निविक कंस्ट्रक्शन, मेसर्स रानीघाटी इन्फ्राटेक प्रा.लि. और मेसर्स हरगोविन्द गुप्ता को प्रदान किया गया। रानी दुर्गावती पर्यावरण हितैषी पुरस्कार डॉ. दीपक पाण्डेय को दिया गया।
:: अभियंता राष्ट्र निर्माण की धुरी हैं : मंत्री राकेश सिंह
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया केवल एक महान अभियंता ही नहीं, बल्कि एक दूरदर्शी समाज सुधारक भी थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मार्गदर्शन में प्रदेश ने आधारभूत संरचना के विकास में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। प्रसिद्ध इंजीनियर प्रशांत पॉल ने अभियंताओं को राष्ट्र निर्माण की धुरी बताते हुए प्राचीन भारतीय इंजीनियरिंग परंपराओं का भी उल्लेख किया। प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह ने सर विश्वेश्वरैया के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि उन्होंने ब्रिटिश शासन की उपेक्षा के कारण नौकरी से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि वे अपने स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करते थे।