पंजाब में आई बाढ़ से हुआ 20,000 करोड़ का नुकसान…पीएम मोदी ने दिए 1600 करोड़

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला
नई दिल्ली । पंजाब में आई बाढ़ ने पूरे राज्य में त्राहिमाम-त्राहिमाम मचा दिया था। नदियां पूरे उफान पर थीं, सड़कें तालाब बन गईं और इससे कई लोगों के सिर पर से छत भी छिन गई। पंजाब में बारिश ने भयंकर तबाही मचाई, जिसका मंजर पूरे देश ने देखा। हालांकि, अब लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पंजाब की बाढ़ पर सवाल खड़े किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के लिए 1600 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया था। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यह पैकेज पंजाब के लोगों के साथ अन्याय है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, पंजाब को बाढ़ की वजह से करीब 20,000 करोड़ का नुकसान हुआ है। इसके बाद प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1600 करोड़ का प्रारंभिक राहत पैकेज पंजाब के लोगों के साथ अन्याय है। सच बताए कि ये ऊंट के मुंह में जीरे के सामना है।
राहुल गांधी ने कहा, लाखों घर उजड़ गए, 4 लाख एकड़ से ज्यादा की फसल बर्बाद हो गई और बड़ी संख्या में जानवर बहे हैं। फिर भी पंजाब के लोगों ने अद्भुत हिम्मत और जज्बा दिखाया है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे फिर पंजाब को खड़ा करने और उन्हें बस सहारे और मजबूती की जरूरत है।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी से एक और राहत पैकेज जारी करने की अपील की है। राहुल गांधी ने कहा, मैं पीएम मोदी से फिर से आग्रह करता हूं कि तुरंत एक व्यापक राहत पैकेज जारी किया जाए। राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में पंजाब का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें डराने वाला मंजर देखा जा सकता है। हजारों किसानों की फसलें तबाह हो गई हैं, कई लोगों के घर उजड़ गए। इस वीडियो में राहुल गांधी के पंजाब दौरे की भी झलक देखी जा सकती है।