खुले में मांस-मटन की बिक्री पर प्रतिबंध, आयुक्त ने दिए निर्देश

इंदौर । शहर में आगामी त्योहारों के मद्देनज़र, आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने खुले में मांस, मटन और मछली की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सिटी बस ऑफिस में आयोजित बैठक में सभी अपर आयुक्तों, जोनल अधिकारियों और अन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी दुकानें केवल भीतर से ही संचालित होनी चाहिए और बाहर से पूरी तरह ढकी होनी चाहिए।
आयुक्त ने कहा कि जोनल अधिकारी अपने-अपने ज़ोन क्षेत्रों में जल निकासी, जल आपूर्ति, उद्यान रखरखाव, भवन निर्माण और राजस्व से संबंधित सभी निगम कार्यों के लिए सीधे तौर पर उत्तरदायी होंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्य सड़कों पर मौजूद सभी गड्ढों की पहचान कर उनकी एक सूची बनाई जाए ताकि बारिश के बाद मरम्मत का काम तुरंत शुरू किया जा सके।
यादव ने अधिकारियों से अपने अधीनस्थों के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखने और समय पर फील्ड में मौजूद रहने को भी कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अधिकारी अपनी लोकेशन निगम प्रशासन के ग्रुप में साझा करें। उन्होंने बताया कि वह किसी भी समय औचक निरीक्षण कर कार्यों की समीक्षा करेंगे