जीएसटी सुधारों से 2.5 लाख करोड़ की बचत होगी, देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को खुला पत्र लिखकर स्वदेशी उत्पाद खरीदने और बेचने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इससे कई परिवारों की आजीविका बेहतर होगी और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। अपने पत्र में मोदी ने बताया कि जीएसटी सुधारों से लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। त्योहारी माहौल में मोदी ने सभी से जीएसटी बचत उत्सव मनाने का भी आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने राज्य सरकारों से उद्योग, विनिर्माण और निवेश में सुधारों को बढ़ावा देने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि नए जीएसटी सुधार एमएसएमई और छोटे कारोबारियों के लिए ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ और ‘ईज ऑफ कंप्लायंस’ को आसान बनाएंगे। कम कर दरें और सरल नियमों से बिक्री में तेजी आएगी और नए व्यवसायों को प्रोत्साहन मिलेगा। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के राज्यों ने जीएसटी कटौती का स्वागत किया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने जागरूकता अभियान चलाने की घोषणा की। वहीं विपक्षी नेता ममता बनर्जी, सिद्धारमैया और ए रेवंत रेड्डी ने राजस्व नुकसान और मुआवजे को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण सहित अन्य मंत्रियों ने बाजारों का दौरा कर दुकानदारों और व्यापारियों से प्रतिक्रिया ली। सरकार ने इस बात पर नजर रखने की बात कही है कि जीएसटी कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचे। दोषी व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भी एलान किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भोजन, दवाइयां, साबुन, टूथपेस्ट, बीमा जैसी वस्तुओं पर कर कम या शून्य होगा। 12 लाख रुपये तक की आय पर अब कोई आयकर नहीं लगेगा। इससे देश में 25 करोड़ लोग गरीबी से ऊपर उठ चुके हैं और मध्य वर्ग मजबूत हुआ है। इस तरह के सुधारों से भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी, रोजगार बढ़ेंगे और स्थानीय उत्पादन को मजबूती मिलेगी।