लीसा ‘कॉल मी बे 2’ और ‘द रॉयल्स 2’ में

सिंगर से एक्ट्रेस बनीं लीसा मिश्रा इस समय काफी खुश हैं और भारतीय दर्शकों से मिले प्यार और अपनापन के लिए आभारी महसूस कर रही हैं। म्यूज़िक इंडस्ट्री में सफल सफर के बाद, उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में भी शानदार एंट्री की है, जहाँ कॉल मी बे और द रॉयल्स जैसे प्रोजेक्ट्स को काफी सराहना मिली।कॉल मी बे के पहले साल पूरे होने पर अब लीसा इसके दूसरे सीज़न की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। इसके साथ ही द रॉयल्स 2 का भी आधिकारिक ऐलान हो गया है, जो उनकी एक्टिंग करियर के लिए एक और बड़ा पड़ाव है।