वरुण धवन और खेसारी लाल यादव के ‘पानवाड़ी’ डांस मूव्स ने मचाई धूम

बॉलीवुड के बेहद पसंद किए जाने वाले अभिनेता वरुण धवन और भोजपुरी संगीत के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने हाल ही में अपनी म्यूजिक वीडियो “पानवाड़ी” की सफलता का जश्न एक खास पूलसाइड डांस रील के साथ मनाया है। इस सरप्राइज कोलैब वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और फैंस को खूब उत्साहित कर दिया है।

वीडियो में दोनों स्टार्स अपने-अपने सिग्नेचर डांस मूव्स के साथ हुक स्टेप करते नजर आते हैं, जिसकी ऊर्जा देखते ही बनती है। मज़ेदार अंदाज़ में डांस करते हुए वे अचानक पूल में कूद पड़ते हैं, जो इस रील को बेहद मज़ेदार और यादगार बनाता है। इस अनूठी दोस्ती और बेबाक मस्ती ने फैंस का दिल जीत लिया है।यह वीडियो रंगीन, हंसमुख और शुद्ध देसी मस्ती से भरपूर है, जो पानवाड़ी  गाने के उत्साह को पूरी तरह से दर्शाता है।