नवरात्रि की पावन शुरुआत पर यशराज फिल्म्स ने मर्दानी 3 का नया पोस्टर रिलीज़ किया है। इस पोस्टर में अच्छाई और बुराई के बीच होने वाले निर्णायक टकराव की झलक देखने को मिलती है। रानी मुखर्जी एक बार फिर अपने चर्चित किरदार – निडर पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय – के रूप में दर्शकों के सामने लौट रही हैं।पोस्टर को और प्रभावी बनाने के लिए इसमें ‘ऐगिरी नंदिनी’ का शक्तिशाली मंत्र शामिल किया गया है। यह माँ दुर्गा की उस शक्ति का प्रतीक है, जब उन्होंने महिषासुर का संहार किया था। 2014 की मर्दानी और 2019 की मर्दानी 2 को मिली अपार सफलता के बाद अब तीसरा पार्ट और भी ज्यादा तीखा और डार्क अनुभव देने का वादा कर रहा है।