अल्लू अर्जुन के गाने पर थिरकीं उर्वशी 

एक स्टार-स्टडेड फ़िल्म अवॉर्ड नाइट के दौरान एक्ट्रेस ने अल्लू अर्जुन के हिट गाने पर अपने धमाकेदार डांस से स्टेज पर आग लगा दी, जिससे पूरा ऑडिटोरियम मंत्रमुग्ध होकर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।चमचमाते आउटफ़िट में सजी उर्वशी ने अपनी ख़ास ग्लैमर स्टाइल, ग्रेस और पावर-पैक्ड मूव्स का ऐसा संगम पेश किया कि जैसे ही बीट्स गूंजीं, पूरा माहौल ही बदल गया। फैन्स, सेलिब्रिटीज़ और इंडस्ट्री के बड़े चेहरे उनकी चुंबकीय परफ़ॉर्मेंस से नज़रें नहीं हटा पाए।ए उर्वशी ने कहा, “अल्लू अर्जुन के म्यूज़िक पर परफ़ॉर्म करना वाकई बहुत मज़ेदार होता है।