स्वच्छ उत्सव में तुलसी नगर और आरई-2 रोड पर हुआ पौधारोपण –

इंदौर । स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत, इंदौर नगर निगम ने एक बगिया मां के नाम अभियान के अंतर्गत आज तुलसी नगर और आरई-2 रोड पर बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया और गोलू शुक्ला के साथ ही नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे। तुलसी नगर डीबी सिटी के सामने 200 फलदार और 800 छायादार पौधे लगाए गए। वहीं, आरई-2 रोड स्थित स्कीम-140 में 1,000 से ज़्यादा पौधे लगाए गए। निगम आयुक्त दिलीप कुमार ने सभी से अपील करते हुए कहा कि पौधों के संरक्षण के लिए रहवासी संगठन समिति बनाकर इनकी देखभाल की जिम्मेदारी लें। उन्होंने कहा कि यह अभियान स्वच्छता, हरियाली और जनभागीदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।