:: अग्रवाल समाज महिला प्रकोष्ठ का आयोजन, दीपावली की हर ज़रूरी चीज़ मिलेगी एक ही छत के नीचे ::
इंदौर । महिला प्रकोष्ठ अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति द्वारा 13 साल बाद आयोजित होने वाले एमपी वूमन फेस्टिवल में इस बार दीपावली के लिए खास तैयारी की गई है। 4 और 5 अक्टूबर को स्नेह नगर स्थित अग्रसेन भवन में लगने वाले इस फेस्टिवल में महिला उद्यमियों द्वारा तैयार की गई अनूठी चीज़ें देखने को मिलेंगी।
इस फेस्टिवल में पहली बार कई नए आइटम शामिल किए जा रहे हैं, जैसे चांदी और फैशन ज्वेलरी, बाग और अजरक प्रिंट की साड़ियाँ, हस्तशिल्प, होम डेकोर, मसाले, हैंड पेंटेड बैग्स, और दीये। धार और महू की महिला उद्यमी भी अपने स्टॉल लगाएंगी। सबसे खास बात यह है कि कुछ स्टॉल मानसिक रूप से दिव्यांग प्रतिभागी भी लगाएंगे।
महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में फेस्टिवल की तैयारियों पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि इस बार सभी स्टॉल बुक हो चुके हैं और अब कोई जगह खाली नहीं है। फेस्टिवल में आने वाले लोगों को डेकोरेटिव प्लांट्स, किचन एक्सेसरीज़, दीपावली के स्नैक्स, हाथ से बनी बेकरी आइटम, बुटीक और ऑर्गेनिक कपड़े जैसी हर ज़रूरी चीज़ एक ही छत के नीचे मिलेगी।
:: प्रवेश निःशुल्क, मनोरंजन की भी व्यवस्था ::
यह फेस्टिवल सभी शहरवासियों के लिए खुला रहेगा और इसमें कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा। मनोरंजन के लिए ट्रेडिशनल फैशन शो, तंबोला और लकी ड्रॉ जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएँगे। इसके अलावा, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अर्पित बंसल के मार्गदर्शन में रंगोली और मांडना के प्रशिक्षण वर्कशॉप भी होंगे। प्रतिभा मित्तल ने कहा कि इस आयोजन से लोगों को भीड़भाड़ वाले बाज़ारों में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।