:: सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सावेर में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम ::
इंदौर । जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य में आज सावेर के शासकीय महाविद्यालय में सेवा पखवाड़ा अभियान और पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री सिलावट ने माँ सरस्वती और पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप जलाकर की। अपने संबोधन में उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानव दर्शन को भारतीय चिंतन की महत्वपूर्ण धरोहर बताया। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देकर पं. दीनदयाल जी के सपनों का भारत बनाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर 30 दिवसीय फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्रशिक्षण में भाग लेने वाले 38 विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र दिए गए। साथ ही भारतीय ज्ञान परंपरा से जुड़ी प्रतियोगिताओं में सफल रहे विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
:: स्वच्छता और पौधारोपण ::
कार्यक्रम के अगले चरण में, एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में 50 पौधे लगाए गए। इसके बाद मंत्री सिलावट, जनप्रतिनिधियों और अन्य गणमान्य नागरिकों ने श्रमदान कर महाविद्यालय परिसर की सफाई की और स्वच्छ भारत का संदेश दिया।
:: जीएसटी और स्वदेशी पर संवाद ::
मंत्री तुलसीराम सिलावट ने व्यापारियों से जीएसटी और स्वदेशी अभियान के बारे में संवाद किया। उन्होंने जीएसटी दरों में कमी की जानकारी साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में नेक्स्ट जेन जीएसटी भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देगा और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने में मदद करेगा।
इस अवसर पर भारत सिंह चौहान, दिलीप चौधरी, सतीश मालवीय, संदीप चंगेड़िया सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।