जम्मू । जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सेना ने दो आतंकियों को ढेर किया है। ये आतंकी एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश में थे। सूत्रों के मुताबिक, शव एलओसी के बहुत करीब पड़े हैं।
सीमा पार से गोलीबारी के खतरे को देखकर उन्हें निकालने का अभियान चालू है। मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बीते 8 दिनों में सेना और आतंकवादियों के बीच यह दूसरा एनकाउंटर है। इसके पहले 20 सितंबर को उधमपुर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हुआ था। वहीं एसपीओ सहित दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे। मुठभेड़ दूदू-बसंतगढ़ और डोडा के भद्रवाह में जंगलों में हुई थी।
8 सितंबर को कुलगाम में ऑपरेशन गुड्डर के दौरान हुए एनकाउंटर में भी 2 जवान शहीद हुए थे। इसमें कैथल के लांसनायक नरेंद्र सिंधु और उत्तर प्रदेश के पैरा कमांडो प्रभात गौड़ का नाम शामिल था। इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी मारे गए थे। इसमें से एक शोपियां निवासी आमिर अहमद डार और दूसरा विदेशी आतंकी रहमान भाई था। आमिर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था और सितंबर 2023 से सक्रिय था। पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से जारी 14 आतंकवादियों की सूची में यह भी शामिल था।
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास दिखा संदिग्ध ड्रोन,
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी ड्रोन सुबह 6.30 बजे रामगढ़ सेक्टर के करलियान गांव के ऊपर दिखाई दिया, इसके बाद वह गायब हो गया। बीएसएफ के जवानों ने सीमा पार से हथियार या नशीले पदार्थ न गिराए जाने की पुष्टि के लिए गांव और आसपास के इलाकों में तुरंत तलाशी अभियान शुरू कर दिया।