सबरीमला मामले में केरल सरकार महिलाओं पर अत्याचार कर रही है: विहिप

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (वार्ता ) विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने सबरीमला मंदिर मामले को लेकर केरल सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि वहां महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा है।
विहिप के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेन्द्र जैन ने एक बयान में कहा कि सबरीमला मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का व्यवहार एक तानाशाह की तरह का हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि उच्चतम न्यायालय के फैसले की आड़ में हिन्दुओं पर अत्याचार किया जा रहा है और महिलाओं के संरक्षण के नाम पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।
श्री जैन ने कहा कि सबरीमला में तीर्थयात्रियों के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गयी है। पेयजल और शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। मंदिर में जबरदस्ती घुसने वालों में कोई अय्यप्पा भक्त नहीं है बल्कि अराजक तत्व हैं।केरल सरकार मुट्ठी भर अराजक तत्वों को मंदिर में जबरन प्रवेश कराने के लिए न्यायालय और संविधान की खिल्ली उड़ायी जा रही है।
अरुण.श्रवण आशा
वार्ता