श्योपुर (ईएमएस)। श्योपुर जिले की 27000 आदिवासी महिलाओं के बैंक खातों में 2000 से 8000 रुपये पिछले दो-तीन दिनों में पहुंचे हैं। विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है।
उल्लेखनीय है मुंगावली कोलारस उपचुनाव में मुख्यमंत्री ने आदिवासी परिवारों की महिला मुखिया का कुपोषण दूर करने के लिए प्रतिमाह 1000 देने की घोषणा की थी। उप चुनाव तक महिलाओं को यह पैसे भेजे गए थे। लेकिन पिछले छह-सात माह से कोई राशि नहीं भेजी जा रही थी।
21 नवंबर से लेकर 27 नवंबर के बीच में 2000 से लेकर 8000 की राशि आदिवासी महिलाओं के खाते में भेजना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। कलेक्टर ने इस मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।
एसजे/गोविन्द/28नवंबर