मतदाता सूची में कई त्रुटियां हैं-विजयवर्गीय

इंदौर 28 नवंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाते हुये कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयार अंतिम मतदाता सूची में कई त्रुटियां हैं।
श्री विजयवर्गीय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि राजनीतिक दलों निर्वाचन कार्यालय से प्रदत्त मतदाता सूचियों में और मतदान केंद्रों के अधिकारियों के पास मौजूद सूचियों में अंतर देखने में आया हैं। उन्होंने कहा कई लोगो के नाम राजनीतिक दलों की सूची में तो हैं, लेकिन मतदान केंद्र की सूची में कइयों के नाम नही हैं।
मध्यप्रदेश कांग्रेस ईकाई के अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी के आरोप संबंधी ट्वीट पर पलटवार करते हुये कहा कि श्रीनाथ ने कांग्रेस की हार स्वीकार कर ली हैं। उन्होंने कहा अंततः ईवीएम ही बचती हैं ठीकरा फोड़ने के लिये।
श्री विजयवर्गीय ने यहां इंदौर जिले की सभी 9 विधानसभा सीटों पर जीतने का दावा करते हुये कहा प्रदेश में दोपहर 2 बजे तक 50 फीसदी से उपर हुये मतदान से मुझे भाजपा की निश्चित जीत दिखायी दे रहीं हैं।