इंदौर, ५ दिसंबर (ईएमएस)। बंगाली चौराहे पर लोक निर्माण विभाग फ्लाई ओवर ब्रिज बना रहा है जिसके निर्माण को लेकर क्षेत्र में कार्यवाही शुरू हो गई है। इसी माह यहां निर्माण संबंधी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस ब्रिज के लिए क्षेत्र में सभी टेस्ट पूे कर लिए गए हैं और साईल टेस्ट के अनुसार इसकी डिजाइन को लेकर बाकी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। यह फ्लाई ओवर ब्रिज ६ लेन का होगा और यह करीब २८.६५ करोड़ रूपए की लागत से बनकर तैयार होगा। इस ब्रिज की लंबाई लगभग ६२३ मीटर होगी।
(उमेश/अर्चना पारखी)