इंदौर, ५ दिसंबर (ईएमएस)। साइकिल पर सुबह बी सैर के लिए निकले व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
रोजाना की तरह अलसुबह एक व्यक्ति सैर के लिए घर से निकला था। वह बीआरटीएस पर आर्बिट मॉल के सामने से गुजर रहा था कि अचानक गश खाकर साइकिल सहित गिर पड़ा। उसे अचेत पड़ा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जांच में हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आई है। मृतक की शिनाख्त नंदानगर निवासी राजीव पिता नाना चांदवलकर के रूप में हुई है। सूचना पहुंचे परिजन पोस्टमार्टम से इननकार करते हुए शव साथ ले गए।
(उमेश/अर्चना पारखी)