सागर, गायत्री, नंदनी, प्रियंका व सार्थक को ख‍िताब –

इन्दौर (ईएमएस)। सरताज अकादमी द्वारा आयोजित 49वीं टाइगर लीग बैड़मिंटन स्पर्धा में सागर बागोरा ने 13 वर्ष बालकों और गायत्री गंधर्व ने 13 वर्ष बालिका वर्ग का ख‍िताब जीता। नंदनी तरोले ने 15 वर्ष बालिका और सार्थक यादव ने 15 वर्ष बालकों का ख‍िताब अपने नाम किया। इन्दौर जिला जूनियर विजेता प्रियंका ठाकुर ने 19 वर्ष बालिका ख‍िताब जीत लिया। 9 वर्ष (कोंपल) आयु वर्ग में सानवी रघुवंशी व निदीश जैन ख‍िताबी मुकाबले में है।
नारायण बाग बाल विकास केन्द्र में हो रही सरताज अकादमी की स्पर्धा में रोमांचक व संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले हुए। सागर बागोरा ने 13 वर्ष बालकों के फाइनल में सार्थक यादव को 22-20, 20-22, 21-19 से हराया। 13 वर्ष बालिका फाइनल में गायत्री गंधर्व ने आमोदिनी चौकसे को 23-21, 21-14 से पराजित किया। नंदनी तरोले ने 15 वर्ष बालिका फाइनल में आस्था गुप्ता को 21-17, 11-21, 21-16 से हराया। आस्था व नंदनी 17 वर्ष बालिका फाइनल में भी है। इन्दौर जिला जूनियर विजेता प्रियंका ठाकुर ने प्रियांशी पटेल को 21-6, 21-3 से श‍िकस्त देकर 19 वर्ष बालिका ख‍िताब जीता। 11 वर्ष बालकों के फाइनल में सार्थक यादव ने तेजस ध्यार को 21-15, 21-13 से हराया। सागर बागोरा व अरस्तु जैन 15 वर्ष बालकों और सानवी रघुवंशी व निदीश जैन 9 वर्ष (कोंपल) आयु वर्ग के ख‍िताबी मुकाबले में है। युगल मुकाबले भी शुरू हुए।
उमेश/पीएम/18 अक्टूबर 2018