लखनऊ 09 दिसम्बर (वार्ता) लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नीतियों के खिलाफ शंखनाद करते हुये प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को कहा कि सामाजिक वैमनस्य को बढ़ावा देने वाली केन्द्र और राज्य सरकार के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा।
समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह यादव की उपस्थिति में उत्साह से लबरेज श्री यादव ने रमाबाई अंबेडकर मैदान पर आयोजित ‘जनाक्रोश रैली’ को संबोधित करते हुये कहा कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, नफरत फ़ैलाने का धंधा फलने फूलने लगा है। सांप्रदायिक शक्तियां एक दूसरे को लड़ाने में लग गई हैं, पूरे देश में भय का माहौल बनाया जा रहा है, कहीं भीड़ को भड़का कर गो हत्या के नाम पर किसी की हत्या कर दी जा रही है तो कहीं किसी धर्म विशेष के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है।
उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज को जाति और साम्प्रदायिक खांचों में बाँटने के बाद भगवानों को भी जाति में बाँटने का काम कर रही है लेकिन जनता अब इनके जाल में फंसने वाली नहीं है। समाज को बांटने वालों को अबकी बार सबक सिखाने का मन जनता ने बना लिया है।
शिवपाल ने कहा कि “ मुझे डर है कि अयोध्या के बहाने देश को साम्प्रदायिक आग में झोका जा सकता है क्योंकि पूर्व में भी ऐसा हो चुका है जब ऐसी ही परिस्थितियों में उच्चतम न्यायालय में हलफनामा देने के बावजूद सरकार उसका पालन नहीं कर सकी थी और देश दंगों की आग में जल उठा था। अयोध्या में आज स्थानीय लोगों में कोई आपसी साम्प्रदायिक विवाद नहीं हुआ। ऐसे में अयोध्या शांतिपूर्ण यथास्थिति सुनिश्चित किया जाना चाहिए। ”