सिद्ध पुरुष ‘मुकुपोडी’ सिद्धार का निधन

चेन्नई 09 दिसंबर (वार्ता) तमिलनाडु में मंदिरों के शहर तिरुवन्नामलाई के एक आश्रम में सिद्ध पुरुष मुकुपोडी सिद्धार का रविवार को निधन हो गया।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। वह तिरुवन्नामलाई में शदास्त्री आश्रम में रह रहे थे और पिछले कुछ दिनों से उन्होंने खाना और पीना बिल्कुल छोड़ दिया था।
सिद्ध पुरुष लगभग तीस साल से तिरुवन्नामलाई में रह रहे थे और उन्होने इतना लंबा समय यहां की गलियों, सड़कों, मंदिरों, मंडपों और पहाड़ियों में बिताया।
उन्हें मुकुपोडी नाम अक्सर लम्बे समय तक सांस रोके रखने से मिला और श्रद्धालु लंबे समय तक उनके बोलने का इंतजार करते थे ताकि इस क्रिया के बाद वह एक या दो शब्द जो कुछ भी बोले उनका आशीर्वाद प्राप्त हो।
उन्हें अधिकतर हरी शॉल ओढ़े हुए देखा जाता था और वह ज्यादा नहीं बोलते थे और श्रद्धालुओं को यह विश्वास था कि अगर वह उनसे कुछ भी बोले और उन पर महापुरुष की दृष्टि पड़ी तो उन्हें उनका आशीर्वाद मिल जायेगा।
आर के नगर के निर्दलीय विधायक एवं अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम के संस्थापक टी टी वी दीनाकरण महापुरुष सिद्धार के अनन्य भक्त है और वह किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले उनके पास जाया करते थे।