इंदौर म.प्र. पुलिस की नारकोटिक्स शाखा द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में अवैद्य मादक पदार्थों की जप्ती व कुख्यात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरूण कपूर के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन ’’प्रहार’’ के अंतर्गत नारकोटिक्स विभाग की नीमच इकाई द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते 100 ग्राम अवैद्य स्मैक पकड़ी गई ।
नारकोटिक्स शाखा के अति. पुलिस महानिदशक वरूण कपूर ने बताया कि16.अक्टूबर को नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच के उप निरीक्षक भारत सिंह चावड़ा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आंतरी माता फंटा मनासा नीमच मार्ग पर कोई व्यक्ति किसी बाहरी तस्कर को अवैध स्मैक की सप्लाई करने वाला है । इस सूचना पर उप निरीक्षक नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच बल सहित घटना स्थल पर रवाना हुए । वर्णित स्थल की प्रभावी घेराबंदी की गई । जहां पर एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर साईकल पर आता हुआ दिखाई दिया, जिसको पुलिस दल द्वारा रोका गया व तलाशी ली गई तो उसके पास से अवैध मादक पदार्थ 100 ग्राम स्मैक पायी गयी, जिसको विधि अनुरूप कब्जे में लेकर आरोपी मांगु सिंह, पिता मेहताब सिंह सौंधिया, उम्र-26 वर्ष, निवासी-ग्राम मेलकी मेवाड थाना नीमच सिटी को गिरफ्तार किया व अपराध क्रमांक 29/18, धारा 8/21 एनडीपीएस. एक्ट में दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया । आरोपी से जप्त स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय काले बाजार में कीमत रूपये 15,00,000/- की आंकी गई ।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक भारत सिंह चावड़ा, आर. विरेन्द्र सिंह, जगदीश प्रजापति, गणेशराम, दीपक पटेल, कमलेश शर्मा, आर.चा. लाखन सिंह आदि का योगदान सराहनीय एवं महत्वपूर्ण रहा ।