(उज्जैन) सैयदना साहब की 75वीं सालगिरह के अवसर पर

350 बच्चों का डेंटल एवं आखों का नि:शुल्क परीक्षण किया गया
16 दिसंबर को लगेगा नि:शुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन होंगे
उज्जैन (ईएमएस)। बोहरा समाज के धर्मगुरू डॉ. सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब (तउश) की 75वीं सालगिरह के मौके पर नजमी चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्त्वावधान में बुरहानी चेरिटेबल ट्रस्ट एवं नर्सिंग होम (वेलफेयर) के.डी. गेट पर शहर के 350 स्कूली बच्चों का नि:शुल्क आंख एवं दांत का परीक्षण किया गया । इसी क्रम में 16 दिसंबर को आंखों की जांच एवं नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए मुल्ला हातिम भाई कापडिया ने बताया कि बच्चों की आंखों का परीक्षण डॉ.खोजेमा सैफी, जेहरा कोरासावाला एवं दांतों का परीक्षण डॉ. सारा सिंगापुर वाला, डॉ. अर्चना कटारिया द्वारा किया गया। शिविर का उद्धाटन मुंबई से आये इल्यास भाई साहब नजमुद्दीन साहब ने किया। अध्यक्षता शहर मआवुन आमिल ताहेर भाई साहब बदरी ने की। इस अवसर पर बुरहानी चेरिटेबल का पूरा स्टाफ मौजूद था।
16 दिसंबर को नि:शुल्क आंखों की जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जायेगा। उक्त आंखों की जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन डॉ. के.बी. पीठावाला, डॉ. जैन, डॉ. अग्रवाल द्वारा बुरहानी चेरिटेबल क्लिनिक पर किया जावेगा।
ईएमएस/मोहने/ 12 दिसंबर 2018