(उज्जैन) जारी है शौचालयों को सुसज्जित करने का कार्य

हटाए जा रहे है अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण
उज्जैन (ईएमएस)। आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देषानुसार षहर के सार्वजनिक एवं सामुदायिक षौचालयों को सुव्यवस्थित, सर्वसुविधायुक्त एवं सुसज्जित करने की कार्यवाही युद्ध स्तर पर जारी है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है।
उल्लेखनीय होगा कि आयुक्त प्रतिभा पाल ने एक सप्ताह पूर्व निर्देष दिये थे कि षहर के समस्त सार्वजनिक एवं सामुदायिक षोचालयों को उच्चतम मापदण्ड़ों अनुसार सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित किये जाकर इनमें अपेक्षित समस्त प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। आयुक्त ने यह जिम्मेदारी झोनल अधिकारियों को देकर यह भी कहा था कि जिस झोन में सबसे बेहतर व्यवस्थाएं पाई जाएंगी उनसे सम्बंधित अधिकारी को सम्मानित किया जाएगा।
इसी तारतम्य में झोनल अधिकारियों द्वारा युद्धस्तर पर कार्यवाही करते हुए सावर्जनिक एवं सामुदायिक षौचालयों को सजाया और संवारा जा रहा है। स्वयं आयुक्त प्रतिभा पाल इस पर नजर रखे हुए हैं और अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल, श्री सुनिल षाह, अधीक्षण यंत्री श्री प्रदीप निगम द्वारा निरन्तर निरीक्षण कर मार्गदर्षन किया जा रहा है।
अतिक्रमण हटाया
इधर विभिन्न स्थानों से अतिक्रमण, अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही भी निरंतर जारी है। बुधवार को मक्सी रोड क्षैत्र से अवैध गुमटियां हटाई गई।
षौचालय संचालक पर किया जुर्माना
पुराना नगर निगम स्थित सुलभ षौचालय में गंदगी पाये जाने पर सुलभ संचालक पर 5000/- का जुर्माना किया गया। षहर के विभिन्न क्षैत्रों के साथ ही कार्तिक मेला क्षैत्र में भी गंदगी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
ईएमएस/ चन्द्रबली सिंह / 12 दिसम्बर 2018