श्रीनगर 13 दिसंबर (वार्ता) कश्मीर घाटी में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई ताजा बर्फबारी के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। हिमपात के कारण घाटी को देश के शेष हिस्से से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्री वाहनों समेत करीब तीन हजार वाहन गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी फंसे रहे।
यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि पीर-की-गली में ताजा हिमपात के कारण दक्षिण कश्मीर के शोपियां को जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ क्षेत्र से जोड़ने वाली मुगल रोड को आज लगातार चौथे दिन भी बंद रखा गया।
सड़क पर बर्फ जमा होने के कारण फिसलन काफी बढ़ गयी, इसलिए सड़क को बंद कर दिया गया।
यातायात अधिकारी ने बताया कि हिमपात और भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को कल दोपहर बाद से ही वाहनों के लिए बंद रखा गया है।
जवाहर टनल के दोनों ओर अभी भी बर्फबारी हो रही है। काजीगुंड, शैतान नल्लाह और बनीहाल में रातभर बर्फबारी हुई जबकि रामबान और रामसू में बारिश हुयी। उन्होंने बताया कि बुधवार को कुछ वाहन सड़क से फिसल गए जिसके कारण कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं।
श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग की देखरेख करने वाले सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मचारी आधुनिक मशीनों की मदद से सड़क से बर्फ हटाने के काम में जुट गए हैं।
रवि आशा
वार्ता