वाशिंगटन 13 दिसंबर (स्पूतनिक) कनाडा के विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने कहा है कि चीन की मोबाइल कंपनी हुआवेई के मुख्य वित्तीय अधिकारी मेंग वानजोउ को हिरासत में लेने की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित नहीं, बल्कि अमेरिका-कनाडा प्रत्यार्पण समझौते के अनुकूल थी।
श्री फ्रीलैंड ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, “श्री मेंग को कनाडा-अमेरिका प्रत्यार्पण संधि के तहत गिरफ्तार किया गया था। इस में राजनीतिक भागीदारी नहीं थी।”
उल्लेखनीय है कि कनाडा के अधिकारियों ने श्री मेंग को अमेरिका के कहने पर एक दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया था तथा मंगलवार को उन्हें जीपीएस एंकल ट्रैकर पहनने का निर्देश देते हुए 75 लाख डॉलर के मुचलके पर रिहा कर दिया गया।