(नई दिल्ली) थाने से ही करें डीजीपी को शिकायत 

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-20 थाने में पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है तो आपको आला अफसरों से शिकायत करने के लिए उनके दफ्तरों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। थाने में एक ऐसी मशीन का बुधवार को एसएसपी ने उद्घाटन किया, जिस पर आप थाना प्रभारी से लेकर डीजीपी समेत तमाम आला अफसरों से शिकायत कर सकते हैं। शिकायत के बाद पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। नोएडा के सभी थानों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में शिकायतें आती हैं। कुछ फरियादी आरोप लगाते हैं कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। ऐसे में वह एसएसपी और एसपी सिटी के दफ्तर में शिकायत करने पहुंचते हैं। कई बार शहर में बड़ी घटना होने पर आला अफसर व्यस्त रहते हैं, जिस कारण वह दफ्तर में नहीं मिल पाते। फरियादियों की सहूलियत के मद्देनजर एसएसपी ने ऐसी मशीन इजाद कराने की योजना बनाई जिससे उन्हें कार्रवाई के लिए दर-दर भटना न पड़े। थाने से ही वह आला अफसरों से शिकायत कर सकें। इस संबंध में एसएसपी ने तमाम अपने अधिनस्थ अफसरों के साथ विचार-विमर्श किया और आला अफसरों को अवगत कराया। इसके बाद लखनऊ के आला अफसरों की हरी झंडी मिलने के बाद एसएसपी ने नोएडा के सेक्टर-64 स्थित एक निजी कंपनी को मशीन बानने के लिए अपना आडिया समझाया। जिसके बाद कंपनी ने एटीएम तरह दिखने वाली यह मशीन इजाद की। एसएसपी ने बुधवार के सेक्टर-20 थाने में मशीन का उद्घाटन किया। नोएडा पुलिस का दावा है कि भारत में यह इस प्रकार की पहली मशीन है, जो फरियादियों की सहूलियत के लिए लगाई गई है।
संदीप/देवेन्द्र/ईएमएम/13/दिसम्बर/2018/