नईदिल्ली(ईएमएस)। मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए इस बार 15 लाख छात्रों ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंटरेंस टेस्ट (नीट) के लिए आवेदन किए हैं। नीट की परीक्षाएं अब 110 शहरों में आयोजित होंगी। वर्ष 2017 की परीक्षा में 11 लाख बैठे थे। इस बार 15 लाख छात्र परीक्षा देंगे। पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 30 फ़ीसदी ज्यादा छात्र मेडिकल कोर्स की परीक्षा में बैठेंगे।
नीट परीक्षा के लिए कर्नाटक महाराष्ट्र गुजरात तमिलनाडु आंध्र प्रदेश केरल पश्चिम बंगाल पंजाब राजस्थान और उत्तर प्रदेश के राज्यों में नए परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं।
मध्य प्रदेश में 8000 सीट
मध्य प्रदेश में मेडिकल डेंटल और आयुष की लगभग 8000 सीटों पर एडमिशन होंगे। 40000 छात्र मध्य प्रदेश के नीट की परीक्षा में बैठेंगे। उल्लेखनीय है मध्यप्रदेश में 13 मेडिकल कॉलेज, 17 डेंटल कॉलेज, 54 आयुष कॉलेज हैं। देशभर में 476 मेडिकल कॉलेज, 346 डेंटल कॉलेज और 710 आयुष कॉलेज हैं।
एसजे/हिदायत/18दिसम्बर