इंदौर, १६ दिसंबर (ईएमएस)। भारतीय विद्युत सुधार बिल-२०१८ को संसद में पास कराने की वेंâद्र सरकार की कोशिश का बिजली अफसरों और कर्मचारियों ने विरोध शुरू कर दिया है। पोलोग्राउंड मुख्यालय में जहां विरोध प्रदर्शन और आम सभा हुई, वहीं अब चेतावनी दी गई है कि ८ और ९ जनवरी को पूरे देश में हड़ताल की जाएगी। बिजली कर्मचारियों और अधिकारियों के संगठन तो इसमें साथ होंगे ही दूसरे संगठन भी समर्थन के लिए आगे आ रहे हैं। अखिल भारतीय पावर पत्रोपाधि अभियंता महासंघ के महासचिव जी.के. वैष्णव ने बताया कि हड़ताल के दौरान पूरे देश में बिजली सप्लाय प्रभावित हो सकता है।
(उमेश/अर्चना पारखी)