(थाने) 16 वीं मंजिल से बिल्ली को फेंकने वाले बुजुर्ग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाने(ईएमएस)। महाराष्ट्र के थाने नगर में रहने वाले 64 साल के शिवराम पांचाल ने 16वीं मंजिल से पर्शियन बिल्ली को फेंक कर मार डाला। यह बिल्ली उनके पड़ोसी की थी। पांचाल का आरोप है कि बिल्ली उनके बैड में चुपके से आती थी, जिससे वह डर जाते थे। कसारवडावली क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर दत्ता डोली के अनुसार बिल्ली के मालिक ज्ञानी शेख ने पांचाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया गया है।
एसजे/हिदायत/18दिसम्बर