प्रदेश में 26 दिसंबर से मतदाता सूचियों में जोड़े जाएंगे नाम-रेखा

जयपुर (ईएमएस)। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रेखा गुप्ता ने सचिवालय स्थित एनआईसी सेंटर से प्रदेश के जिला निर्वाचन अधिकारियों और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश भर में 26 दिसंबर से 22 फरवरी तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (स्पेशल समरी रीविजन) के तहत पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे। प्रदेश के ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 1 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष पूरी हो गई है और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। ऐसे सभी मतदाता इन दिवसों में अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना ना भूलें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस तरह विधानसभा चुनाव बेहतरीन तरीके से सम्पन्न हुआ है उसी तरह लोकसभा आम चुनाव को भी संपादित करना है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों में पात्र मतदाताओं के नाम जोडऩा सुनिश्चित करें। सभी बीएलओ के पास पर्याप्त मात्रा में फॉर्म उपलब्ध कराए जाएं और विशेष अभियान के दिनों में भी सभी तरीके की व्यवस्था सुनिश्चित करें। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नेे सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बूथ लेवल एजेंटों की मदद से अधिकाधिक नाम जुड़वाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि बीएलओ की मदद से दोहरे नामों और दोहरी प्रविष्टियों को भी चिन्हित करें ताकि ऐसे नामों का वैरीफिकेशन कर हटाया जा सके। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिनका नाम भी एक से अधिक जगह मतदाता सूची में दर्ज में वे अपना नाम एक जगह हटाने का प्रार्थना पत्र भी बीएलओ को दे सकते हैं। उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद पारीक ने कहा कि सभी राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा पात्र मतदाताओं के नाम जोडऩे के लिए प्रेरित करें। साथ ही आयोग के निर्देशानुसार राजनैतिक दलों को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के समय पूर्ण मतदाता सूची और सीडी भी उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि स्पेशल समरी रीविजन का स्थानीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार भी किया जाए ताकि कोई भी पात्र मतदाता नाम जुड़वाने से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि आगामी 25 जनवरी को प्रदेश में 9 वाँ नेशनल वोटर डे मनाया जाएगा। इसके माध्यम से लोकसभा चुनाव के लिए उत्साही माहौल बनाया जा सकता है। उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान बेहतरीन काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम 5 जनवरी तक भेजने के भी निर्देश दिए। एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 26 दिसम्बर को किया जाएगा, जबकि दावे एवं आपत्तियां 26 दिसम्बर से 25 जनवरी तक प्राप्त किए जा सकेंगे। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्रामसभा या स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के साथ बैठक आयोजित कर 12 जनवरी और 19 जनवरी, 2019 को पठन और सत्यापन किया जाएगा।