जयपुर (ईएमएस)। मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने सचिवालय के कॉन्फ्रेस हॉल में कहा है कि इस बार राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 2019 (26 जनवरी 2019) जयपुर स्थित सवाई मान सिंह स्टेडिय में आयोजित किया जायेगा। गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर शहीद स्मारक स्थल (अमर जवान ज्योति) विधानसभा भवन, जनपथ स्थित , विद्युत भवन, आवासन मण्डल भवन, यूथ हॉस्टल, उच्च न्यायालय भवन, सचिवालय भवन, स्टेच्यू सर्किल, अल्बर्ट हॉल तथा शहर की अन्य राजकीय भवनों पर एक रूपता से जगमग करती लाईटिंग की जायेगी। वहीं इस बार गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बैण्ड वादन का कार्यक्रम भी आकर्षण का केन्द्र होगा।
मुख्य सचिव ने 26 जनवरी 2019 को सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में परैड, निरीक्षण एवं मार्च पास्ट, पुरस्कार वितरण सहित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को समयबद्ध आयोजित किये जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कार्यक्रम में आमजन की वृहद सहभागिता हेतु सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। साथ ही विभाग की ओर से मुख्य कार्यक्रम में उदघोषक, टीवी कवरेज, फोटोग्राफी, लाईव टेलिकास्ट आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेगी। इसी प्रकार जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से अस्थाई एलईडी रोशनी की व्यवस्था की जायेगी। कार्यक्रम स्थल पर नगर निगम जयपुर की ओर से सफाई तथा अन्य व्यवस्थायें की जायेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति करण हेतु छात्र-छात्राओं तथा कलाकारों के लिये राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। मुख्य समारोह स्थल एवं अन्य कार्यक्रम स्थल सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से तैयार किये जायेंगे तथा वहां टैन्ट एवं वाटरप्रूफ टैन्ट, सोफे, कुर्सिया, सेन्ट्रल टेबल, पोडियम, साउण्ड सिस्टम आदि की व्यवस्था की जायेगी।