बूंदी शहर के लंका गेट रोड स्थित क्रय विक्रय सहकारी समिति में खाद के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी खाद लेने के लिए सभी क्षेत्र के किसानों की भीड़ सरकारी समिति में पहुंच गई शुरू में सरकारी परिसर में खाद वितरण शुरू किया गया, लेकिन भीड़ बढऩे के कारण यहां व्यवस्था बिगडऩे लगी तो कोतवाली थाना पुलिस ने आकर मोर्चा संभाला। महिलाओं और पुरुषों के लिए दो अलग अलग काउंटर बनाकर कट्टे वितरित किए गए । भीड़ के कारण पुलिस , सरकारी समिति व कृषि विभाग के कर्मचारियों को भी पसीना बहाना पड़ा खाद लेने के लिए आए किसानों में धक्का-मुक्की हुई । आमली गांव से आई लड़कियां खाद देने के लिए कतार में लगी थी जिनमें से कविता मीणा भीड़ में धक्का-मुक्की के कारण बेहोश हो गई उसे पुलिस के जवानों ने संभाला और जिला अस्पताल में भिजवाया और उपचार किया गया करवाया । खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रदर्शन भी इस दौरान करना पड़ा।