चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा दी जा ही नि:शुल्क वॅâरियर काउंसलिंग का म.प्र. के छात्र भरपूर लाभ उठा रहे 

 चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में मध्यप्रदेश से पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में साल २०१८ के दौररान ६० फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ है। इस समय प्रदेश से ७१३ छात्र चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। म.प्र. के छात्र चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा दी जा रही नि:शुल्क वॅâरियर काउंसिलिंग का भरपूर लाभ रहे हैं। यह जानकारी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता प्रो. प्रभदीप सिंह ने इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताई। उन्होंने बताया कि प्रदेश से अधिकतर छात्र इंजीनियरिंग, एमबीए, मॉस कॉम, होटल मैनेजमेंट तथा अप्लाइड साइंस जैसे विषयों में ज्यादा रूचि दिखाते हैं। प्रो. सिंह ने बताया कि साल २०१७ में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के इंदौर में ऑर्बिट मॉल विजय नगर में स्थित क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया था जहां अब तक ६०० से अधिक छात्रों ने यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान की जाने वाली नि:शुल्क वॅâरियर काउंसलिंग का भरपूर लाभ उठाया है। इसको मद्देनजर रखते हुए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने इस सुविधा को और भी बेहतर करते हुए जहां उच्च टेव्नâोलॉजी को मध्यप्रदेश के छात्रों की सुविधा के लिए लगाया जा रहा है वहीं प्रोपेâशनल वॅâरियर काउंसलर्स की एक टीम को मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों में भेजने का प्रावधान भी इस साल से शुरू किया जा रहा है। प्रो. प्रभदीप सिंह ने बताया कि इस सुविधा के अंतर्गत कोई भी १२वीं या अंडर ग्रेजुएट का छात्र अपनी आशाओं तथा स्कील के मुताबिक उभरते हुए अपने पसंदीदा क्षेत्रों में वॅâरियर हेतु जानकारी बिना किसी फीस के प्राप्त कर सकता है।
प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की ओर से मध्यप्रदेश के होनहार छात्रों का मनोबल बढ़ाने के मकसद से सीयू सैट २०१९ के अंतर्गत १०० प्रतिशत तक की स्कालरशिप देने का प्रबंध किया जा रहा है। इस स्कालरशिप परीक्षा के अंतर्गत देश भर से ८०० मेरिटोरियस छात्रों को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा विभिन्न कोर्सो में स्कालरशिप प्रदान की जाएगी, जिसका ऑनलाइन पेपर अप्रैल तथा मई २०१९ में मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों में वेंâद्र स्थापित करके किया जाएगा।