कुछ समय पहले अपनी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा के साथ मारपीट की वजह से विवाद में फंसे अबिनेता अरमान कोहली अब एक नए विवाद में फंस गए हैं। ताजा मामले में उन पर विदेशी स्कॉच की 41 बोतलें रखने का आरोप लगा है।
अरमान के पास से स्कॉच और व्हिस्की की 41 बोतलें बरामद की गई हैं। अरमान पर बांबे प्राहिबिशन एक्ट-1949 की धारा 63 (ई) के तहत गैरनानूनी तरीके से विदेशी शराब रखने का आरोप है। अरमान को एक्साइज पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। कानून के मुताबिक देश का कोई भी शख्स महीने भर के लिए शराब की केवल 12 बोतलें ही अपने पास रख सकता है।
इसके साथ ही किसी को भी एक समय में विदेश से शराब की सिर्फ दो बोतलें ही साथ में लाने की अनुमति है। बता दें कि एक्साइज डिपार्टमेंट, गहनता से मामले की छानबीन कर रहा है। अगर उनपर आरोप साबित होते हैं, तो उन्हें 3 साल तक की जेल हो सकती है। 2018 का साल अरमान के लिए विवादों से भरा रहा। कुछ ही महीने पहले ही उन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट का आरोप लगा था। जिसके बाद अरमान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।