प्रधानमंत्री की रैली के दृष्टिगत सभी स्वास्थ्य संस्थान रहेंगे हाई अलर्ट पर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गुरदर्शन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लाभार्थी रैली के दृष्टिगत ज़िला के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों के भारी आवागमन को ध्यान में रखते हुए किसी भी आपात स्थिति में निपटने के लिए सभी चिकित्सा अधिकारियों को सतर्क रहने तथा सामान्य चिकित्सा सुविधाओं को 24 घंटे सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों को राजेन्द्र प्रशाद मेडीकल कालेज टांडा तथा क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में सामान्य आपालकालीन चिकित्सा सेवाओं के अतिक्ति विशेष चिकित्सा सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी।
सीएमओ ने बताया कि सभा स्थल के नजदीक चार मेडीकल पोस्ट स्थापित की जायेंगी जिनमें एक डॉक्टर तथा पेरामेडीकल स्टाफ के सदस्यों को तैनात किया जायेगा जबकि चिन्हित पार्किंग स्थलों पर भी लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतु स्वास्थ्य विभाग की पांच मेडीकल टीमें गठित की गई हैं।
गुप्ता ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में लोगों की जानकारी के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला के दूरभाष नम्बर 01892-222133, टांडा मेडीकल कालेज के दूरभाष नम्बर 01892-287187 इसके अलावा विशेष ज़िला के ज्वालामुखी अस्पताल के दूरभाष नम्बर 01970-222237, नूरपुर अस्पताल के दूरभाष नम्बर 01893-220036 तथा पालमपुर अस्पताल के दूरभाष नम्बर 01894-234101 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इन सेवाओं के संचालन और सहयोग का जिम्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुुलेरी की निगरानी में रहेगा। आवश्यकता पड़ने पर स्वास्थ्य संबंधी किसी भी जानकारी के लिए डॉ गुप्ता के मोबाईल नम्बर 94180-93360 तथा डॉ गुलेरी के मोबाईल नम्बर 94184-79613 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।