गीत-संगीत से जनमंच बारे किया जागरूक

कांगड़ा जिले में जनमंच कार्यक्रम का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की नाट्य इकाई के कलाकारों द्वारा शुक्रवार को विशेष प्रचार अभियान के तहत ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की घरना, टिहरी, अलूहा तथा सियालकड़ पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किये गये। कलाकारों ने लोगों को गीत-संगीत के माध्यम से जनमंच के बारे में जागरूक किया।
नाट्य दल ने 23 दिसम्बर को ज्वालामुखी के मझीण में आयोजित होने वाले महत्वाकांक्षी जनमंच कार्यक्रम के लिए चयनित पंचायतों लोगों को जनमंच कार्यक्रम तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों बारे जानकारी दी। कलाकारों ने लोगों को बताया कि इस दिन भूमिहीन पात्र लोगों की पहचान के अलावा इंतकाल के लम्बित मामलों का समाधान, जन्म एवं मृत्यु और एससी, एसटी व ओबीसी प्रमाणपत्र मौके पर ही बनाए जाएंगे।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपनी शिकायतें एवं समस्याएं अपने पंचायत सचिव के पास दर्ज करवाएं।
इस दौरान जनमंच की जानकारी के साथ-साथ गायक देश राज, कुशल, निकेश, अंजनी ब्यास, राजेश कुमार हैप्पी, ज्योति, अमनदीप, रामभरोसे व अनुपमा शाही ने नुक्कड़ नाटक के अलावा सरकार की उपलब्धियों तथा पहाड़ी लोेेक गीतों से लोगों का भरपूर मंनोरजंन किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत घरणा की प्रधान नीलम कुमारी, टिहरी की प्रधान सरोजनी देवी अलूहा के प्रधान दलीप सिंह और सियालकड़ के प्रधान यशवंत सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।