वीवो इंडिया ने क्रिसमस और नये साल के उत्सवों को ध्यान में रखते हुए आज ‘न्यू फोन, न्यू यू’ की शानदार ऑफलाइन पेषकष की घोषणा की। 41 दिन की यह पेषकष 20 दिसम्बर 2018 से 31 जनवरी 2019 तक पूरे भारत में सभी पार्टनर आऊटलेट्स में उपलब्ध होगी। इस पेषकष’’ के अंतर्गत ग्राहक केवल 101 रू. का भुगतान करके 10,000 रू.’ से अधिक कीमत का कोई भी वीवो स्मार्टफोन खरीद सकते हैं और पूरा भुगतान 6 समान मासिक किस्तों में कर सकते हैं।
एचडीएफसी ज़ीरो डाऊन पेमेंट पेषकष जिसमें क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स ईएमआई लेनेदेन, क्रेडिट कार्ड्स के नियमित लेनेदेन और एचडीएफसी सीडी पेपर फाइनेंस के साथ अतिरिक्त 5 कैषबैक भी उपलब्ध है।
इस प्रस्तुति पर टिप्पणी करते हुए, जेरोम चेन, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, वीवो इंडिया ने कहा, ‘‘क्रिसमस और नए साल 2019 के मौके पर हम भारत के उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक पेषकषें लाने पर बहुत उत्साहित हैं।