1.6 अरब डॉलर के शेयर बायबैक करेगी इन्फोसिस

नई दिल्ली । प्रमुख आईटी कंपनी इन्फोसिस फिर से एक बार शेयर बायबैक के ‎विकल्प पर विचार कर रही है। यह बायबैक 1.6 अरब डॉलर तक का हो सकता है। गौरतलब कि ‎इन्फोसिस पर शेयर बायबैक करने की जो रोक थी, वह दिसंबर में समाप्त हो रही है। इसके बाद बायबैक का फैसला 11 जनवरी को होने वाली बोर्ड की बैठक में किया जा सकता है। हालांकि इस पर कंपनी का कोई साफ बयान नहीं आया है। जानकारी के मुता‎बिक बायबैक मार्केट वैल्यू के हिसाब से 20-25 प्रतिशत प्रीमियम (बढ़ोतरी) के साथ हो सकता है। माना जा रहा है कि बायबैक के लिए शेयरहोल्डर्स की रजामंदी मिलने में पहले के मुकाबले कम समय लगेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इन्फोसिस ने पहले खुद ही यूरोनेक्स्ट पैरिस और यूरोनेक्स्ट लंदन एक्सचेंज से अपने अमेरिकन डिपॉजिटरी शेयर्स को डीलिस्ट कर लिया था।
सतीश मोरे/24‎दिसंबर