आशीर्वाद भवन में परिचर्चा कल

रायपुर,। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा बैरन बाजार स्थित आशीर्वाद भवन में 25 दिसंबर को शाम चार बजे परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। इस परिचर्चा में मुख्य रूप् से उपनयन संस्कार, विवाह संबंध में, नाड़ी दोष, मंगल दोष आदि के संबंध में किया जायेगा। साथ ही उपनयन संस्कार क्यों आवश्यक है, वैवाहिक संबंध में अज्ञानता के कारण होने वाली कठिनाई, क्रियाकर्म जैसे दशगात्र, तेरहवीं और श्राद्व के शास्त्रों के बताये नियमानुसार क्यों आवश्यक है और कैसे पालन किया जाये इस विषय पर मार्गदर्शन किया जायेगा।
दामोदर/मंजू/24दिसंबर