नी‎ति आयोग ने ‎दिया प्रस्ताव, ई-वीजा की वैधता की अवधि 10 साल बढ़ाई जाए

नई ‎‎दिल्ली । नीति आयोग ने प्रस्ताव दिया है कि ई वीज़ा की वैधता बढ़ाकर 10 साल की जाए और देश में अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ईमेडिकल वीजा पर आने वाले पर्यटकों की वार्षिक संख्या बढ़ानी चा‎हिए। ईकांफ्रेंस वीज़ा को छोड़कर ईवीज़ा की अवधि भारत में प्रवेश करने की तिथि से 60 दिन होती है। ईकांफ्रेंस वीज़ा की वैधता 30 दिनों की होती है। ईपर्यटक वीज़ा और ईबिजनेस वीज़ा पर दोहरे प्रवेश की अनुमति है। ईमेडिकल वीज़ा और ईमेडिकल अटेंडेंट वीज़ा पर तीन बार प्रवेश की अनुमति है। केवल कांफ्रेंस वीजा पर एक बार प्रवेश की अनुमति है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ई वीज़ा की वैधता अवधि 10 साल बढ़ायी जानी चाहिए। इसमें यह भी सुझाव दिया गया कि ईमेडिकल वीज़ा के तहत वार्षिक यात्राओं की संख्या में वृद्धि की जाए। वर्तमान में ईमेडिकल वीज़ा धारकों को अपने एक साल की वीज़ा अवधि के दौरान तीन बार प्रवेश की अनुमति है। रिपोर्ट में कहा गया कि मरीज के लिए यह काफी नहीं है। इस साल ईवीज़ा पर पहले दस महीनों में 18.78 लाख विदेशी भारत की यात्रा पर आए।
सतीश मोरे/24‎दिसंबर